आबकारी एक्ट में वांछित आरोपित गिरफ्तार

देहात कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट में वांछित चल रहे राजकुमार गुप्ता उर्फ नंदू पुत्र स्व. जोखूराम निवासी गोसाई तालाब शहर कोतवाली को क्षेत्र के शुक्लहा के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:30 PM (IST)
आबकारी एक्ट में वांछित आरोपित गिरफ्तार
आबकारी एक्ट में वांछित आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देहात कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट में वांछित चल रहे राजकुमार गुप्ता उर्फ नंदू पुत्र स्व. जोखूराम निवासी गोसाई तालाब शहर कोतवाली को क्षेत्र के शुक्लहा के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने 12 अगस्त 2021 को क्षेत्र के नुआवं साहू भवन में अवैध शराब बनाने व बिक्री करने की सूचना पर दबिश दी थी। इस दौरान अवैध देशी शराब, नकली क्यूआर कोड व शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया गया था।

इस मामले में राजकुमार सहित अन्य के खिलाफ आबकारी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। तभी से पुलिस राजकुमार की तलाश कर रही थी। मंगलवार को सूचना मिली कि राजकुमार शुक्ला के पास से किसी से मिलने आया हुआ है। जानकारी होते ही पुलिस पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी