स्नान करते समय बंधी में डूबा किशोर, मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के देवहट गांव स्थित पहाड़ किनारे हड़हवा बंधी में सोमवार को साथियों संग स्नान करने के दौरान किशोर बंधी के गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। साथियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों संग ग्रामीणों ने दो घंटे के काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 06:34 PM (IST)
स्नान करते समय बंधी 
में डूबा किशोर, मौत
स्नान करते समय बंधी में डूबा किशोर, मौत

जासं, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के देवहट गांव स्थित पहाड़ किनारे हड़हवा बंधी में सोमवार को साथियों संग स्नान करने के दौरान किशोर बंधी के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। महोगढ़ी निवासी खजांची अंसारी का पंद्रह वर्षीय बेटा कुतबुद्दीन अपने छह साथियों के साथ खेलने के लिए घर से निकाला था। वह स्नान करने के लिए देवहट के पहाड़ स्थित हड़हवा बंधी में कूद गया और गहरे पानी में चला गया। कुतबुद्दीन को डूबता देख साथियों ने बचाने के लिए आवाज लगाई लेकिन तब तक वह गहरे पानी में लापता हो गया था। साथियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेंद्र पांडेय व एसआई विजय कुमार सरोज व क्षेत्रीय लेखपाल कृष्ण चंद्र यादव ने ट्यूब के सहारे ग्रामीणों को बंधी में उतारकर किशोर को बाहर निकलवाया। अचेतावस्था होने के कारण उसे तत्काल न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में लेकर आए जहां डा. रियाजुद्दीन ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में एसडीएम शिव प्रसाद ने बताया कि बंधी में डूबने से किशोर की मौत की सूचना मिली है। लेखपाल को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी