टीएलएम मेला में शिक्षिकाओं ने दिखाया हुनर

जागरण संवाददाता अदलहाट (मीरजापुर) नरायनपुर स्थित सनबीम स्कूल परिसर पर रविवार को के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:25 PM (IST)
टीएलएम मेला में शिक्षिकाओं ने दिखाया हुनर
टीएलएम मेला में शिक्षिकाओं ने दिखाया हुनर

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : नरायनपुर स्थित सनबीम स्कूल परिसर पर रविवार को केजी सेक्सन के अध्यापकों ने टीएलएम मेले का आयोजन किया। कोरोना महामारी के कारण शासनादेश की गाइडलाइन का अनुसरण कर बच्चों को आनलाइन शिक्षित करना मेला का मुख्य उद्देश्य था।

विद्यालय में बच्चों को शिक्षित करते समय शिक्षा को सरल, सुगम, आकर्षक, हृदयग्राही तथा बोधगम्य बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री का उपयोग करते हैं, जिसकी सहायता से छात्रों को सीखने में सरलता एवं सुगमता हो जाती है। यह शिक्षण प्रक्रिया को जीवंत रूप प्रदान करती है। इससे विषय की नीरसता और कठिनता समाप्त हो जाती है। छात्रों का ध्यान आकर्षित कर यह शिक्षण विधि छात्रों को मानसिक रूप से तैयार करता है और एक शिक्षक का शिक्षण भी प्रभावी हो जाता है। आनलाइन प्लेटफार्म पर अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका भी बढ़ जाती है। इस मेले में अभिभावक टीचिग लर्निंग मटेरियल का उपयोग बच्चों को पढ़ाने में कैसे करें और उसे कैसे बनाएं, यह सीख सकेंगे। विद्यालय में टीएलएम के अलग-अलग कार्नर लगाए गए थे। इसमें टीचरों ने विभिन्न विषयों के कई अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन कर इसके महत्व पर प्रकाश डाला। मेले में इंग्लिश, हिदी, मैथ, साइंस, ग्रामर कार्नर, कंवर्सेशन कार्नर, एक्टिव लर्निंग लैब, बर्थ-डे कार्नर आदि का प्रदर्शन किया गया। इसे अभिभावकों ने देखा और सराहना भी किया। कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुसरण कर अभिभावकों को चार-पांच व्यक्तियों के समूह में बुलाया गया था, जिससे शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके। सभी ने मास्क एवं सैनिटाइज का विशेष ध्यान रखा। बच्चों को इसमें सम्मिलित नहीं किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर अभिनव सिंह एवं प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने अभिभावकों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी