पूरे प्रदेश के लिए 5 लाख 50 हजार आवास का मिलेगा लक्ष्य

जागरण संवाददाता मीरजापुर केंद्र सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी गया प्रसाद द्वारा शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 04:56 PM (IST)
पूरे प्रदेश के लिए 5 लाख 50 हजार आवास का मिलेगा लक्ष्य
पूरे प्रदेश के लिए 5 लाख 50 हजार आवास का मिलेगा लक्ष्य

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : केंद्र सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी गया प्रसाद द्वारा शुक्रवार की देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की वृहद समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 5 लाख 50 हजार आवास का लक्ष्य जारी होने वाला है। इस लक्ष्य को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना होगा।

समीक्षा के दौरान कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत केवल उन जनपदों को लक्ष्य दिया जा रहा है, जो जनपद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चयनित हैं। आवास के लिए दिये गये लक्ष्य की पूर्ति आवास प्लस पर पंजीकृत परिवारों से किया जाएगा। पूरे प्रदेश के लिए लगभग 5,50,000 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य दिया जा रहा है। प्राप्त होने वाले लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आवासों को 31 अक्टूबर तक स्वीकृत किया जाएगा। स्वीकृत सभी आवासों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण करना होगा। हिदायत दिया कि कोविड 19 काल तक ग्राम सभा के स्थान पर ग्राम पंचायत का प्रस्ताव मान्य होगा। हिदायत दिया कि एससी, एसटी, अन्य व अल्पसंख्यक लिस्ट से अपात्र को चिहित करके हटाया जाएगा। कार्रवाई ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा साथ ही अपात्रता का कारण भी देना होगा। प्राथमिकता सूची में परिवार का आकार, परिवार के मुखिया की उम्र, मनरेगा में कार्य दिवस शामिल करें। वीसी में परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण मिश्र, घनश्याम सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी