पदक के साथ घर लौटी तामसी का हुआ स्वागत

- ग्रामीणों ने माला-फूल पहना कर बेटी का हौसला बढ़ाया -क्षेत्रवासियों के प्यार व स्वागत से अभिभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:53 PM (IST)
पदक के साथ घर लौटी तामसी का हुआ स्वागत
पदक के साथ घर लौटी तामसी का हुआ स्वागत

- ग्रामीणों ने माला-फूल पहना कर बेटी का हौसला बढ़ाया

-क्षेत्रवासियों के प्यार व स्वागत से अभिभूत हुईं तामसी

जागरण संवाददाता, सीखड़ (मीरजापुर) : छत्तीसगढ़ से मैराथन दौड़ में पदक जीतने के बाद सोमवार को तामसी के गृह वापसी पर क्षेत्र वासियों ने जगह-जगह उनका स्वागत कर फूल-मालाओं से लाद दिया। क्षेत्रवासियों के स्वागत व प्यार से अभिभूत तामसी ने कहा कि यह प्यार व ऊर्जा हमेशा उनके साथ रहेगी। क्षेत्र के गौरव के लिए वह जी-जान लगा कर दौड़ेगी। वाराणसी से तामसी उर्फ ज्योति के रूदौली क्षेत्र में प्रवेश करते ही युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद अदलपुरा चौराहा, चुनारघाट, मंगरहा, सीखड़ में वाहन के काफिले को रोक कर उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। मंगरहा चौराहे पर स्थित सेनानी स्तंभ पर तामसी ने शीश नवाया। ताराशंकर तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की बेटी के सम्मान में नारे लगाए। इस दौरान अनुराग सिंह, श्रीराम सिंह, शिवेंद्र सिंह, पन्ना सिंह, महिपाल सिंह, प्रशांत सिंह, महेश सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, मटरू सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी