शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक, दर्ज किया बयान

विकास खंड के ग्राम पंचायत पुरवा औसान सिंह के पंचायत भवन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:26 PM (IST)
शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक, दर्ज किया बयान
शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक, दर्ज किया बयान

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) :विकास खंड के ग्राम पंचायत पुरवा औसान सिंह के पंचायत भवन पर मंगलवार को आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार मिश्र ने ग्रामीणों व प्रधान की शिकायत की जांच करने को पहुंच गए। कार्डधारकों ने कोटेदार के उपर राशन न वितरण करने का आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराया।

बताया कि दो या तीन माह से राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। जबकि कोटेदार दुकान पर नहीं मिला। ग्राम प्रधान कृष्णावती सहित कार्डधारकों ने तहसील दिवस पर कोटेदार के उपर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। जबकि महिला कोटेदार ने ग्राम प्रधान पुत्र पर जबरन राशन उठा ले जाने की तहरीर थाने में दी थी। इस दौरान जामवंत मौर्य, सूरज मौर्य, इंद्रकली, फूल कुमारी आदि उपस्थित रहे। इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान व कार्डधारकों की शिकायत पर कार्डधारकों के बयान को दर्ज किया गया है। अनियमितता की शिकायत सही मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी