अभियान के तहत भरवाए गए फार्मो का कराएं सुपर चेकिग : जनरल सेक्रेटरी

भारत निर्वाचन आयोग के जनरल सेक्रेटरी उमेश सिन्हा डिप्टी जनरल सेक्रेटरी सुदीप जैन व चंद्र भूषण ने सोमवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश के सभी आयुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारियों संग समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:26 PM (IST)
अभियान के तहत भरवाए गए फार्मो का कराएं सुपर चेकिग : जनरल सेक्रेटरी
अभियान के तहत भरवाए गए फार्मो का कराएं सुपर चेकिग : जनरल सेक्रेटरी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : भारत निर्वाचन आयोग के जनरल सेक्रेटरी उमेश सिन्हा, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी सुदीप जैन व चंद्र भूषण ने सोमवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश के सभी आयुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारियों संग समीक्षा की। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मीरजापुर एनआइसी से आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चंद्र यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल शामिल हुए।

जनरल सेक्रेटरी उमेश सिन्हा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अब तक भरे गए फार्म छह, सात व आठ की रैंडम सुपर चेकिग कराएं। फार्म सही कराते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ एडिशन व डिलीशन कराया जाए। कोई भी फार्म अस्वीकृत होने का स्पष्ट कारण उल्लेख किया जाए। जहां पर अधिक शिकायत आ रही हो वहां पर भलीभांति सत्यापन कराएं।

सभी जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन डायरी बनाएं तथा उसमें सभी सूचनाओं का उल्लेख करें। कहा कि नई कालोनियों में टीम बनाकर फार्मा का सत्यापन करा लें। मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ना, नाम काटना, बूथ परिर्वतन करना सभी कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए।

chat bot
आपका साथी