पटरी व्यवसायियों का बंद हो उत्पीड़न

जागरण संवाददाता मीरजापुर विध्य हाकर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष अंकित दुबे के नेतृत्व में पटरी व्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:04 PM (IST)
पटरी व्यवसायियों का 
बंद हो उत्पीड़न
पटरी व्यवसायियों का बंद हो उत्पीड़न

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विध्य हाकर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष अंकित दुबे के नेतृत्व में पटरी व्यवसायी ने जिलाधिकारी को सोमवार को पत्रक सौंपा। अध्यक्ष ने कहा कि कोविड -19 महामारी काल में जनपद में पटरी व्यवसाय से आजीविका अर्जित कर जीवन-यापन कर रहे हैं। पथ विक्रेताओं को स्थानीय प्रशासन आजीविका संरक्षण एवं पथ विक्रय विनयमन अधिनियम 2014 का उल्लंघन करते हुए आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। इससे पटरी व्यवसायियों की आजीविका छिन रही है। मनीष सिंह ने कहा कि सभी पथ विक्रेता को दिन से दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। स्मृति गुप्ता ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि पथ विक्रेताओं को व्यवसाय करने की अनुमति दें। जिससे पथ विक्रताओं को उत्पीड़न से निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी