कोरोना संक्रमित मिलने पर मचा हड़कंप

विकास खंड के पतेरी गांव में बुधवार को एक वृद्ध कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से संक्रमित वृद्ध को आइसलोशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए लेकर चली गई। पतेरी ग्राम में जाकर संक्रमित युवक के परिवार से पूछताछ करने के बाद निकट संबंध में आने वाले 20 लोगों का जांच कराने को कहा। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति कुछ दिन पूर्व मीरजापुर अस्पताल में बीमार अपने साढू को देखने गया था। गांव में कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:53 PM (IST)
कोरोना संक्रमित मिलने पर मचा हड़कंप
कोरोना संक्रमित मिलने पर मचा हड़कंप

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : विकास खंड के पतेरी गांव में बुधवार को एक वृद्ध कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से संक्रमित वृद्ध को आइसलोशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए लेकर चली गई। पतेरी ग्राम में जाकर संक्रमित युवक के परिवार से पूछताछ करने के बाद निकट संबंध में आने वाले 20 लोगों का जांच कराने को कहा। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति कुछ दिन पूर्व मीरजापुर अस्पताल में बीमार अपने साढू को देखने गया था। गांव में कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव को चारों तरफ से सील कर दिया है। कोरोना संक्रमित 52 वर्षीय व्यक्ति के परिवार में 46 वर्षीय पत्नी व तीन बेटे हैं। टीम में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राहुल सिहं, डीके पटेल, आशा एवं एएनएम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी