निष्ठा प्रशिक्षण में चल रहा खेल, घर बैठे ही प्रशिक्षण

प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने के लिये केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय मिशन नेशनल इनीसिएटिव फार स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंटज (निष्ठा) की शुरुआत की है। इस प्रशिक्षण में भी शिक्षकों द्वारा खेल शुरु कर दिया गया है और घर बैठे प्रशिक्षण ले रहें है। उनके हितचितकों द्वारा प्रशिक्षण की हाजिरी लगा दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:04 AM (IST)
निष्ठा प्रशिक्षण में चल रहा 
खेल, घर बैठे ही प्रशिक्षण
निष्ठा प्रशिक्षण में चल रहा खेल, घर बैठे ही प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने के लिये केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय मिशन नेशनल इनीसिएटिव फार स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंटज (निष्ठा) की शुरुआत की है। इस प्रशिक्षण में भी शिक्षकों द्वारा खेल शुरु कर दिया गया है और घर बैठे प्रशिक्षण ले रहें है। उनके हितचितकों द्वारा प्रशिक्षण की हाजिरी लगा दी जा रही है।

विकास खंड छानबे के ब्लाक संसाधन केंद्र विजयपुर में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण में खेल पकड़ में आया है। प्रशिक्षण के चौथे दिन 16 फरवरी को विद्यालय से कार्यमुक्त होने के बावजूद राजदीप सिंह प्राथमिक विद्यालय बघेड़ा खुर्द, अजीत कुमार पटेल प्राथमिक विद्यालय नरोईया, सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय बनवारीपुर छानबे प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित थे। इन शिक्षकों का फर्जी हस्ताक्षर राजेश कुमार मिश्र प्राथमिक विद्यालय नरोईया व राजेंद्र प्रसाद यादव प्राथमिक विद्यालय कुशहा द्वारा बनाया जा रहा था। सहायक लेखाकार सुरेश कुमार द्वारा मना करने पर इन शिक्षकों द्वारा अनुशासनहीनता और कर्मचारी आचारण नियमावली के विपरीत कार्य किया। खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभाशंकर पांडेय ने बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह को पत्र भेजकर अनुपस्थित शिक्षकों का प्रशिक्षण शून्य करने, उक्त दिवस का वेतन काटने और प्रतिकूल प्रविष्टि देने की संस्तुति की।

chat bot
आपका साथी