शिक्षा के साथ खेलकूद जरूरी

क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज खजुरौल के मैदान पर शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी आशीष पटेल ने प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 05:23 PM (IST)
शिक्षा के साथ खेलकूद जरूरी
शिक्षा के साथ खेलकूद जरूरी

जासं, अदलहाट (मीरजापुर) : क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज खजुरौल के मैदान पर शिवाजी स्पोर्टिग क्लब के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी आशीष पटेल ने उद्घाटन किया। कामेश्वर स्पोर्टिग क्लब कदवा ने वाराणसी के अमर ज्योति स्पोर्टिग क्लब को 17-35 के अंतर से हराया, जयरामपुर ने दबंग स्पोर्टिग क्लब खजुरौल को 30-38 के अंतर से हराया।

खजुरौल (बी) ने खजुरौल (ए) को रोमांचक मुकाबले में 28-27 के अंतर से हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का आयोजन होने से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। निर्णायक मंडल में विजय पटेल, राम अनंत चौहान, मिथिलेश रहे। इस अवसर पर डा. अनिल सिंह, जवाहिर सिंह, अरुण पटेल, रामबली, विजय पाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी