जनहित में त्वरित गति से हो सड़क का जीर्णोद्धार

प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु व्यापक अभियान चलाए जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण कई सड़कों की दशा अत्यंत दयनीय है। इन्हीं मार्गों में एक हैहसौली- मुडहुआ मार्ग। क्षेत्र का हसौली-मुड़हुआ संपर्क मार्ग वर्षों से गढ्डों में तब्दील हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढ़े संपर्क मार्ग की पहचान बन गए है। लगभग डेढ़ दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाएं गए तीन किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग पर गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 11:23 PM (IST)
जनहित में त्वरित गति से   हो सड़क का जीर्णोद्धार
जनहित में त्वरित गति से हो सड़क का जीर्णोद्धार

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु व्यापक अभियान चलाए जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण कई सड़कों की दशा अत्यंत दयनीय है। इन्हीं मार्गों में एक है,हसौली- मुडहुआ मार्ग। क्षेत्र का हसौली-मुड़हुआ संपर्क मार्ग वर्षों से गढ्डों में तब्दील हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढ़े संपर्क मार्ग की पहचान बन गए है। लगभग डेढ़ दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाएं गए तीन किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग पर गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं।

क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार की गई लेकिन संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग से राहगीर आवागमन करने को विवश है। हसौली से मुड़हुआ गांव के बीच सड़क पूरी तरह उखड़ गई है। सड़क पर बने कई जानलेवा गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत देते प्रतीत हो रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा अनेकों बार सड़क के जीर्णोद्धार की मांग उठाई जा चुकी है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण लोग आक्रोशित हैं। क्षेत्रीय लोगों जिला पंचायत सदस्य दरोगा बियार, मारूति नंदन, अजय पांडेय, पिटू सिंह, बाबुल दुबे, आशीष मौर्या आदि ने जनहित में सड़क का जीर्णोद्धार तत्काल कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी