एसपी ने रूट मार्च कर अमन चैन व शांति का दिया संदेश

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भरत मिलाप बारावफात सहित आगामी त्योहारों को देखते हुए सोमवार को शहरी क्षेत्र में पुलिस व पीएसी बल के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:44 PM (IST)
एसपी ने रूट मार्च कर अमन चैन व शांति का दिया संदेश
एसपी ने रूट मार्च कर अमन चैन व शांति का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भरत मिलाप, बारावफात सहित आगामी त्योहारों को देखते हुए सोमवार को शहरी क्षेत्र में पुलिस व पीएसी बल के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की।

रूट मार्च कटरा कोतवाली से शुरू होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके लालडिग्गी, इमामबाड़ा तिराहा, नारघाट, त्रिमुहानी, पक्काघाट रोड, तिवरानी टोला, सुंदर घाट, वासलीगंज होते हुए संकट मोचन पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

असामाजिक तत्वों में डर पैदा करनें तथा अमन चैन पसंद नागरिकों में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए रूट मार्च किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर चंद्रभान, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, प्रभारी निरीक्षक कटरा स्वामीनाथ, शहर कोतवाल अरुण दूबे, समेत अन्य पुलिस कर्मी व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी