गंगा में शव फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता मीरजापुर गंगा में शव फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:38 PM (IST)
गंगा में शव फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई
गंगा में शव फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : गंगा में शव फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने शनिवार को नगर के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। घाटों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी गंगा में शव नहीं फेंकेगा। यदि ऐसा करने का प्रयास करता है, उसे पहले समझाते हुए रोकने का प्रयास करें। अंतिम संस्कार करने में कोई दिक्कत आ रही है तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं। आदेश का अनुपालन न होने पर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का लोग अंतिम संस्कार करने की बजाय गंगा में शव फेंककर चले जा रहे हैं। इससे कुछ जनपदों में शव भी बरामद हुए हैं। लोग ऐसा न कर सकें इसलिए पुलिस की ड्यूटी गंगा किनारे लगाई गई है। लगातार निगरानी कर ऐसे लोगों को शव गंगा में फेंकने से रोकने का काम करेगी पुलिस। एसपी ने बताया कि श्मशान घाटों पर बैरियर लगाया गया है ताकि कोई शव गंगा में प्रवाहित न करने पाए। कोई शव गंगा में बहाता हुए दिखाई देता है तो संबंधित थाने, चौकी को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। शव लेकर आने वालों का नाम व पता नोट कर लिया जाय।

chat bot
आपका साथी