नक्सल प्रभावित गांवों में एसपी की कांबिग

पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस व जनता के बीच सु²ढ़ कनेक्टविटी बनाए रखने के लिए बुधवार को राजगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनसंवाद किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 08:36 PM (IST)
नक्सल प्रभावित गांवों 
में एसपी की कांबिग
नक्सल प्रभावित गांवों में एसपी की कांबिग

जासं, राजगढ़ (मीरजापुर) : पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस व जनता के बीच सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाए रखने के लिए बुधवार को राजगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनसंवाद किया। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी आपरेशन, पुलिस व पीएसी बल के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र सेमरी, सरसो, दरवान व भीटी में सघन काबिग की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध संभावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की और जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। काबिग के दौरान प्रभारी निरीक्षक मड़िहान राजीव सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, नक्सल सेल प्रभारी, चौकी प्रभारी राजगढ़ संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी