रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य संग निष्ठा की दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त प्रदेश के विभिन्न जनपदों कौशांबी अम्बेडकर नगर लखनऊ बाराबंकी गोरखपुर देवरिया गाजीपुर व चंदौली से प्रशिक्षण हेतु आए रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पुलिस लाईन में शुक्रवार को भव्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 06:03 AM (IST)
रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य  संग निष्ठा की दिलाई शपथ
रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य संग निष्ठा की दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के बाद विभिन्न जनपदों कौशांबी, अंबेडकर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर व चंदौली से आए रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। पुलिस लाइन में शुक्रवार को भव्य पासिग आउट परेड का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण 175 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य व दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई।

परेड कमांडर प्रथम मनीष नागर, द्वितीय पंकज कुमार व तृतीय राहुल यादव बनाए गए। 08 टोलियां बनायी गई थी। कमांडर अवनेश कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, विपिन बिहारी मिश्रा, विजय कुमार यादव, संजय कुमार, दीपक कुमार, राहुल यादव रहे। कक्षीय विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर सर्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट आरक्षी आकाश कुमार व वाह्यकक्षीय विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सर्वोच्च अंक पाने समीर प्रताप सिंह को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।अतिरिक्त अन्त:कक्षीय व वाह्यकक्षीय विषयों में संयुक्त रूप से प्राप्त अंकों के आधार पर आकाश कुमार को सर्वाग व सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आरटीसी के प्रभारी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश राय, प्रशिक्षुओं को अन्त: विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले अध्यापक निरीक्षक नागरिक पुलिस राजेश कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक शंकर सुमन लाल, विवेकानंद सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, बाली मौर्य तथा वह्या विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षक मेजर उमेश चंद्र पांडे आदि को एसपी ने सम्मानित किया। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,महेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी