सोलर प्लांट में खराबी, पेयजल की समस्या

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) विकास खंड क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:09 PM (IST)
सोलर प्लांट में खराबी, पेयजल की समस्या
सोलर प्लांट में खराबी, पेयजल की समस्या

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : विकास खंड क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए जल निगम की ओर से लगाए गए दर्जनभर सोलर प्लांट के ट्यूवेल खराब हो गए है।

कई तो चलते भी है, लेकिन टंकी तक पानी नहीं पहुंच पाता। शाम से रात भर बस्ती के लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते है। अमोई पुरवा के रजगढ़वा कोल बस्ती का सोलर प्लांट की टंकी ध्वस्त है, टौआ कोल बस्ती का सबमर्सिबल खराब है। कचरिया, पथरौर का भी खराब है जहां बस्ती के लोग एन केन प्रकारेण पानी दूर दराज से लाने पर विवश है। क्षेत्र के सुरेंद्र कुमार, चिता प्रसाद, बाबूलाल यादव, गिरजाशंकर, बाल कुमार, राजित राम, राम सिंह आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पेयजल समस्या समाधान कराने की मांग की है। इस संबंध में जल निगम के अवर अभियंता एसके यादव ने बताया कि सिस्टम को विभाग ने लगा दिया, लेकिन वारंटी भी पूरी हो गई है। अब ग्राम पंचायत को ही आगे अपने निधि से सिस्टम को चलाना है।

chat bot
आपका साथी