अपराध रोकने में नाकाम कटरा कोतवाल समेत छह थानेदार बदले

बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम कटरा कोतवाल स्वामीनाथ समेत छह थानेदारों को बदल दिया गया। कटरा कोतवाल रहे स्वामीनाथ को कहीं तैनाती नहीं दी। उन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया गया। इसके अलावा आधा दर्जन दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:07 PM (IST)
अपराध रोकने में नाकाम कटरा कोतवाल समेत छह थानेदार बदले
अपराध रोकने में नाकाम कटरा कोतवाल समेत छह थानेदार बदले

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम कटरा कोतवाल स्वामीनाथ समेत छह थानेदारों को बदल दिया गया। कटरा कोतवाल रहे स्वामीनाथ को कहीं तैनाती नहीं दी। उन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया गया। इसके अलावा आधा दर्जन दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

जिले में तीन महीने के अंदर 11 हत्याएं, दो लूट, एक दर्जन चोरी की घटना होने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह थानेदारों से काफी नाराज चल रहे थे। वे लगातार थानेदारों को अपराध पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित कर रहे थे। बावजूद इसके उनकी बातों पर कोई थानेदार ध्यान नहीं दे रहे थे। इसको देखते हुए रविवार की रात छह थानेदारों सहित अन्य के विरुद्ध कार्रवाई करने का मन बनाया।

सबसे अधिक अपराध होने वाले कटरा कोतवाली के कोतवाल स्वामीनाथ को हटाते हुए कहीं तैनाती नहीं दी। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रामनरायन राम को कटरा का नया कोतवाल बनाया है। वहीं मूलचंद्र हत्याकांड को खोलने में विफल रहे शहर कोतवाल अरुण कुमार दुबे को तीन महीने में ही हटा दिया। उन्हें अपराध शाखा विवेचना सेल में तैनाती दी है। उनके स्थान पर डायल 112 में तैनात रहे निरीक्षक अरविद कुमार मिश्रा को शहर कोतवाल बनाकर भेजा है।

वहीं पंडों पर कार्रवाई के लिए मशहूर विध्याचल कोतवाल शैलेश राय को वहां से हटाते हुए कछवां का नया थानेदार बना दिया है। कछवां में तैनात रहे निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को अपराध शाखा में भेजा है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक नीरज कुमार पाठक को विध्याचल का नया कोतवाल बनाया है। पड़री निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय का दूसरे जोन में स्थानांतरण होने पर उनको कार्य मुक्त कर दिया। उनके स्थान पर संतनगर चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक माधव सिंह को पड़री का थानेदार बनाया है।

चुनार कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविद सरोज को जमालपुर का नया थानेदार बनाया जबकि यहां रहे विजय कुमार सरोज को जिगना की कमान सौंपी है। जिगना थानेदार रहे उपनिरीक्षक राकेश कुमार को चुनार कोतवाली में तैनाती मिली है। इसके अलावा अभय नारायण तिवारी को न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी, महेंद्र कुमार पांडेय को चुनाव सेल का प्रभारी, अरविद कुमार यादव को डायल 112 का प्रभारी, अनिल कुमार को अपराध शाखा में, राजकुमार सिंह, सत्येंद्र यादव, विजय गुप्ता, कुमुद शेखर सिंह, संजीव सिंह, दया शंकर ओझा, अखिलेश मिश्रा अपराध शाखा, प्रभारी मीडिया सेल, कोतवाली देहात, संत नगर चौकी प्रभारी व वाचक एएसपी नगर में तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी