महिला समेत छह मिले कोरोना संक्रमित

वाराणसी से गुरुवार को 401 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई। जिसमें एक महिला समेत छह लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। सभी को नगर के बसही स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिवार को क्वारंटाइन करते हुए मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:59 PM (IST)
महिला समेत छह मिले कोरोना संक्रमित
महिला समेत छह मिले कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : वाराणसी से गुरुवार को 401 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई। जिसमें एक महिला समेत छह लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। सभी को नगर के बसही स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिवार को क्वारंटाइन करते हुए मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 353 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा हैं। मोहल्ले को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चार पॉजिटिज मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें वार्ड से छुट्टी दे दी गई हैं। छोड़े गए मरीजों में गनेशगंज, सिनहर कला, इमलीघाट व नारघाट के शामिल है।

कटरा कोतवाली क्षेत्र के पैरिया टोला निवासी युवक कुछ ही दिन पहले मुंबई से आया था। मंडलीय चिकित्सालय में जांच कराया था। रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव पाया गया। परिवार को क्वारंटाइन करते हुए टीम ने देर रात युवक को उसके घर से उठाकर आइसोलेशन वार्ड ले गई। इसी कोतवाली क्षेत्र के बथुआ निवासी एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी प्रकार पुरानी अंजही की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उसे वार्ड में भर्ती किया गया है। चील्ह थाना क्षेत्र में तीन और कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। क्षेत्र के विष्णुपट्टी, मुजेहरा कला तथा हरसिंहपुर गांव से एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें हरसिहंपुर और विष्णुपट्टी गांव के मरीजों को एंबुलेंस से आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया, जबकि मुजेहरा कला गांव का मरीज अभी नहीं मिल पाया हैं उसकी तलाश जारी है। अब तक क्षेत्र में 9 कोरोना पाजिटिव संक्रमित की संख्या हो गई है जिनमें तीन लोग कोरोना का मात देकर वापस घर आ गए हैं। जबकि छह लोग अभी भी संक्रमित हैं। जिनका इलाज चल रहा है। गुरुवार को सुबह ही जिले की कोविड-19 की टीम हरसिंहपुर गांव में 70, विष्णु पट्टी गांव से 70, और मुजेहरा कला गांव से 55 लोगों का कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल ले गई। इस तरह जिले में अबतक कोरोना मरीजों के कुल 105 केस हो गए। इसमें 71 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। एक की मौत हुई हैं जबकि वर्तमान समय में 33 केस एक्टिव हैं। जिले में 26 हाटस्पाट

वर्तमान में (01) इमलीघाट विध्याचल, (02) पांडेयपुर वार्ड कछवां, (03) नदनी विध्याचल, (04) घुरूहूपटटी शहर कोतवाली, (05) समेरा चील्ह, (06) साहबराम गोला वार्ड 03 नगर पालिका चुनार, (07) बेलतर बदली कटरा, (08) अमानगंज कटरा, (09) चेतगंज चील्ह, (10) बथुआ तिराहा कटरा, (11) गैवीघाट कटरा कोतवाली, (12) खैरा जिगना, (13) लरवक कछवां, (14) कैलाशपुरी कालोनी घुरूहूपटटी, (15) रामबाग, (16) तरकापुर, (17) विजयपुरा खंडवा, (18) बसेवर छानबे, (19) सिनहर कला, (20) गोरखी जमालपुर, (21) खंडवां नाला रूक्खड़घाट कटरा, (22) लालडिग्गी रोड, (23) पैरिया टोला, कटरा, (24) हरसिगपुर चील्ह, (25) विष्णुपटटी चील्ह, शिवरानी मुजेहरा कला चील्ह को हाटस्पाट घोषित किया गया हैं। वर्जन

खंडवा लाला रूखड़घाट कटरा, लालडिग्गी रोड, पैरिया टोला, हरसिगपुर चील्ह, विष्णुपटटी चील्ह, शिवरानी मुजेहराकला, चील्ह में कोरोना के मरीज मिले हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। घंटाघर को हाटस्पाट से मुक्त कर दिया गया है।

डा. ओपी तिवारी, सीएमओ मीरजापुर।

--------------------

कोरोना मरीजों के बढ़ने से क्षेत्रीयजनों में डर

चील्ह : क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव संक्रमित की संख्या को देखते हुए दहशत फैल गया है। क्षेत्र में कोरोना के प्रति बढ़ती लापरवाही को लेकर जागरूक जनता काफी परेशान है, जबकि अधिसंख्य लोग बगैर मास्क लगाएं सड़कों, दुकानों एवं बैंक आदि घूमते दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि अभी भी सेमरा से दो, पुलिस चौकी चेतगंज एक सिपाही, हरसिहंपुर एक, विष्णु पट्टी से एक तथा मुजेहरा कला गांव से एक संक्रमित हैं। जिनमें मुजेहरा कला के एक व्यक्ति को छोड़कर सभी लोगों का कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्षेत्र की जनता ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र में बढ़ती लापरवाही पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी