सीटेट की 14 केंद्रों पर आज परीक्षा, इंतजाम पूरे

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी का आयोजन जनपद के 14 केंद्रों पर किया गया है। जनपद के कुल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:50 PM (IST)
सीटेट की 14 केंद्रों पर
आज परीक्षा, इंतजाम पूरे
सीटेट की 14 केंद्रों पर आज परीक्षा, इंतजाम पूरे

जासं, मीरजापुर : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी का आयोजन जनपद के 14 केंद्रों पर किया गया है। जनपद के कुल 8528 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। परीक्षा को लेकर लायंस स्कूल में शनिवार को बैठक की गई। इस दौरान यह तय किया गया कि परीक्षा की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। यह परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 12 बजे व दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। लायंस स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एनके पांडेय ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में दिल्ली से आई सीबीएसई बोर्ड की टीम के अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के प्रिसिपल मौजूद रहे। यह निर्णय लिया गया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षित व पारदर्शी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को सुबह की पाली के लिए साढ़े आठ बजे से और दोपहर की पाली में एक बजे से प्रवेश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी