दुकानदार पर घटतौली का आरोप, एसडीएम को सौंपा पत्रक

विकास खंड के ग्राम पंचायत बरडीहा कला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम लालगंज अमित शुक्ल से मिलकर राशन वितरण में घटतौली का आरोप लगाते हुए दुकानदार के खिलाफ पत्रक सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:36 PM (IST)
दुकानदार पर घटतौली का आरोप, एसडीएम को सौंपा पत्रक
दुकानदार पर घटतौली का आरोप, एसडीएम को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के ग्राम पंचायत बरडीहा कला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम लालगंज अमित शुक्ल से मिलकर राशन वितरण में घटतौली का आरोप लगाते हुए दुकानदार के खिलाफ पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन वितरण करने में अनियमितता की जा रही है। साथ ही घटतौली भी किया जाता है।

दुकानदार के श्वसुर प्रधान हैं, इससे राशन वितरण के दुकानदार द्वारा मनमानी किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जांच कराते हुए दुकान को निरस्त करने की मांग की है। पत्रक देने वालों में शिवशंकर मौर्य, अतुल, राजेश, मिठाई लाल, राजेंद्र प्रसाद, रामकृपाल, रामनरायन, राकेश, अमरेंद्र कुमार, रमाशंकर आदि थे।

chat bot
आपका साथी