शराब, भू व वन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें थानेदार : एसपी

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को जनपद की कानून व्यवस्था व अपराध की समीक्षा करते हुए सैनिक सम्मेलन किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:58 PM (IST)
शराब, भू व वन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें थानेदार : एसपी
शराब, भू व वन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें थानेदार : एसपी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को जनपद की कानून व्यवस्था व अपराध की समीक्षा करते हुए सैनिक सम्मेलन किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

थानेदारों से भू माफिया, वन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, गैंगस्टर अधिनियम व गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा। टाप-10 अपराधियों, चार्जशीट, एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण, खनन माफिया, महिला संबंधी अपराधों में वांछित आरोपितों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जन जागरूकता के संबंध में आवश्यक जानकारी दें। पाक्सो एक्ट व दुष्कर्म जैसे मुकदमों की विवेचनाओं का निस्तारण, बाइकर्स गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करने, मुकदमों की प्रभावी पैरवी, इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अन्य मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस दौरान एडीएम शिव प्रताप, एएसपी संजय वर्मा, सीओ नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी आपरेशन अजय राय, क्षेत्राधिकारी यातायात अरुण सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर, क्षेत्राधिकारी चुनार परमानंद आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी