विधि व्यवसाय में 50 वर्ष पूर्ण करने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व. डा. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर शुक्रवार को दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार में समारोह पूर्वक अधिवक्ता दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:41 PM (IST)
विधि व्यवसाय में 50 वर्ष पूर्ण करने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया सम्मानित
विधि व्यवसाय में 50 वर्ष पूर्ण करने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व. डा. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर शुक्रवार को दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार में समारोह पूर्वक अधिवक्ता दिवस मनाया गया। समारोह के दौरान जनपद न्यायाधीश शिवकुमार प्रथम ने विधि व्यवसाय में 50 वर्ष पूर्ण करने पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद रजा खां, बच्चन राम कुशवाहा, नर नारायण मिश्रा, छांगुर सिंह, रमाशंकर दुबे को अंगवस्त्रम् व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं स्व. श्रीरामजी सिंह गौतम एडवोकेट स्मृति संस्थान ब्रह्मचारी कुआं की ओर से तीन वरिष्ठ अधिवक्ता क्रमश: मोहम्मद रजा खां को न्यायमूर्ति स्व. गंगेश्वर प्रसाद सम्मान पत्र, श्रीकाली चरण सिंह को वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. आद्या प्रसाद सिंह सम्मान पत्र व गुरुदत्त सिंह को स्व. रामजतन यादव सम्मान पत्र दिया गया। साथ ही 11-11 हजार रुपये नकद, अंगवस्त्रम् व छड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश नाथ उपाध्याय व संचालन सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान परिवार न्यायाधीश दिवाकर चतुर्वेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती सिंह, पास्को एक्ट न्यायाधीश अच्छे लाल सरोज व धीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेश त्रिपाठी, गंगा प्रसाद यादव, अशोक सिंह, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, रणजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, कृपाशंकर मिश्रा आदि थे।

chat bot
आपका साथी