मौसम देख किसानों के माथे पर चिता

जागरण संवाददाता कलवारी (मीरजापुर) मड़िहान अंतर्गत कलवारी स्थित हाट शाखा पर किसान अपन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:07 PM (IST)
मौसम देख किसानों  के माथे पर चिता
मौसम देख किसानों के माथे पर चिता

जागरण संवाददाता, कलवारी (मीरजापुर) : मड़िहान अंतर्गत कलवारी स्थित हाट शाखा पर किसान अपनी उपज बेचने के लिए भोर से ही ट्रैक्टर लादे गेहूं खड़े हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों के माथे पर चिता की लकीरें झलकने लगी। उनका मानना है कि यदि बरसात में गेहूं बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और दिन रात की मेहनत पलभर में पानी में मिल जाएगा।

किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा किसानों के हित को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू किया गया है, लेकिन बिचौलिए भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं और नए-नए हथकंडे अपना कर क्रय केंद्रों पर गेहूं बेच रहे हैं। यदि केंद्रों से बिचौलिए दूर हो जाए तो अन्नदाताओं को गेहूं बेचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बिचौलियों के कारण हाट शाखा पर किसानों को परेशानी हो रही है। साथ ही क्रय केंद्र कर्मियों व किसानों के बीच नोक झोक भी होती रहती है। सरकार द्वारा किसानों के सुविधा के लिए हफ्ते में एक दिन 100 क्विटल गेहूं खरीद किए जाने का फरमान जारी किया गया है, लेकिन सत्ता में पकड़ रखने वाले केवल दो किसानों के गेहूं की खरीद की गई, शेष किसानों से महज 50 क्विटल की ही खरीद की जा रही है। क्रय केंद्र प्रभारी दीपक ने बताया कि अभी तक गेहूं की दोनों केंद्रों से 30000 क्विटल तक खरीद की जा चुकी है। सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 15 जून तक ही खरीद की जानी है, लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए खरीद की तिथि आगे बढ़ाने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी