निष्पक्ष चुनाव के लिए धारा 144 लागू है, लापरवाही पर कार्रवाई तय

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) थाना परिसर में रविवार को एसपी अजय कुमार सिंह व एस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:52 PM (IST)
निष्पक्ष चुनाव के लिए धारा 144 लागू है, लापरवाही पर कार्रवाई तय
निष्पक्ष चुनाव के लिए धारा 144 लागू है, लापरवाही पर कार्रवाई तय

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) : थाना परिसर में रविवार को एसपी अजय कुमार सिंह व एसडीएम रोशनी यादव ने तहसील क्षेत्र में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। एसडीएम मड़िहान ने बताया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए धारा 144 लागू कर दिया है। चुनाव में किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर वोट न मांगे अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग न करे, किसी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ न करे। बताया कि वाहनों का पास केवल जिला पंचायत के प्रत्यासी को एक गाड़ी का दिया जाएगा अगर किसी पद पर दिव्यांग चुनाव लड़ रहा है तो उसे एक वाहन पास मिलेगा शेष किसी भी उम्मीदवारों को वाहन पास नहीं मिलेगा।

एसपी ने कहा कि नोटिफिकेशन के बाद से आचार संहिता लग गया है, सभी पदों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च घोषित कर दिया है। कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मुद्रण के लगाए गए बैनर व पोस्टर हटा लें मोटर साइकिल जलूस व पोस्टर बैनर से कोई चुनाव नहीं जीत सकता, क्योंकि प्रधानी का क्षेत्र सबसे छोटा होता है सभी आपस के होते है। इससे प्रत्याशी जनता के दिल को जीते वह भी हाथ जोड़कर प्रलोभन देकर नहीं। चुनाव को खेल की भावना की तरह खेलिए मतदान के दिन शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मताधिकार का प्रयोग करें। प्रत्याशियों से संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर साफ सुथरी छवि वालों को एजेंट बनाये उनके पास मोबाइल नहीं रहेगा। मतगणना के बाद विजय जलूस न निकालें किसी प्रकार की गड़बड़ी समझ में आए तो अपनी शिकायत वहां मौजूद अधिकारियों से करे। सेक्टर मजिस्ट्रेट व जिलाधिकारी को अवगत कराएं कानून अपने हांथ में न लेने की हिदायत दिया। कहा कि अगर किसी भी प्रत्याशी ने दारू मुर्गा की पार्टी दी तो उसकी खैर नहीं कानून तोड़ने वालों के खिलाफ एनएसए व गैंगेस्टर जैसे संगीन धाराएं लगाकर जेल भेजा जाएगा। सीओ नक्सल अजय कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक माधव सिंह, सर्वानंद, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी