शिक्षकों का डीआइओएस कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता मीरजापुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के केंद्रीय आह्वान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 05:19 PM (IST)
शिक्षकों का डीआइओएस कार्यालय पर प्रदर्शन
शिक्षकों का डीआइओएस कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के केंद्रीय आह्वान पर शिक्षकों ने बुधवार को डीआइओएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने 18 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए समस्या समाधान की मांग की। कहा कि एनपीएस से माध्यमिक शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चितित हैं। शिक्षकों ने दो पालियों में स्कूल संचालन के सरकार की नीतियों का विरोध जताया और एक ही पाली में स्कूल संचालन की मांग की।

जिलाध्यक्ष सत्यभूषण सिंह ने कहा कि सरकार निर्णय को वापस लें। मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन डीआइओएस को सौंपा। शिक्षक सरकार के द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर 16 अगस्त से विद्यालय का संचालन दो पालियों में करने का विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के आधार पर समान वेतन और स्थानांतरण नीति में संशोधन की मांग की। इसके साथ ही विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, चयन बोर्ड की अधिनियम की धारा 21 को यथावत रखने, महिला शिक्षको को अनुमन्य अवकाश, प्रोन्नति वेतनमान से एमए की बाध्यता समाप्त करने की मांग की। राज्यकार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को समान वेतन मिले। भुवनेश्वर प्रसाद पांडेय, रमाकांत सिंह, कौशल सिंह, कमलेश सिंह, सुशीला विश्वकर्मा, प्रकाश सिंह, डा. धर्मराज सिंह, शशिलेष सिंह, अरविद कुमार दुबे, सुरेश कुमार जायसवाल, विमोद कुमार शुक्ला, विजय कुमार सिंह, अंकुश कुमार, पंकज कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी