एसडीएम ने गायब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ लिखा पत्र

उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मरचा में पहुंचकर सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी बिना सूचना के गायब मिली। वहां पर मौजूद दाई कुछ भी बता नहीं पाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:12 PM (IST)
एसडीएम ने गायब आंगनबाड़ी 
कार्यकर्ता के खिलाफ लिखा पत्र
एसडीएम ने गायब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ लिखा पत्र

जासं, मड़िहान (मीरजापुर) : उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मरचा में पहुंचकर सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी बिना सूचना के गायब मिली। वहां पर मौजूद दाई कुछ भी बता नहीं पाई। जिस पर दूरभाष से संपर्क करना चाहा तो आंगनबाड़ी का फोन नहीं उठा। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा। उन्होंने बताया कि नामांकन के सापेक्ष बच्चों की संख्या में काफी कम मिले। बाल दिवस के दिन आंगनबाड़ी का मौजूद न होना एक गंभीर विषय है। एक ओर सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों पर बराबर बजट दिया जा रहा है और उनकी देखभाल की हिदायत भी दी जा रही है। इस प्रकार की उदासीनता के कारण क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी सेंटर बदहाल है। इसके बाद एसडीएम प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का हाल जानने के बाद छात्रों को चॉकलेट और मिष्ठान दिया।

chat bot
आपका साथी