दो बंदियों के भागने पर एसडीएम ने लिया बयान

राजकीय पालीटेक्निक चुनार से बुधवार की रात भागे दो बंदियों के मामले की मजिस्टीरियल जांच के लिए डीएम सुशील कुमार पटेल द्वारा नामित मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को अस्थाई जेल का निरीक्षण किया। जांच के पहले दिन उन्होंने राजकीय पालीटेक्निक पहुंच कर रात की ड्यूटी में लगाए गए सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की और उनके बयान लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 08:36 PM (IST)
दो बंदियों के भागने पर एसडीएम ने लिया बयान
दो बंदियों के भागने पर एसडीएम ने लिया बयान

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : राजकीय पालीटेक्निक चुनार से बुधवार की रात भागे दो बंदियों के मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए डीएम सुशील कुमार पटेल द्वारा नामित मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को अस्थाई जेल का निरीक्षण किया। जांच के पहले दिन राजकीय पालीटेक्निक पहुंच कर रात की ड्यूटी में लगाए गए सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की, उनका बयान लिया। इसके साथ ही बैरक व अस्थाई जेल परिसर का निरीक्षण किया। अन्य कई महत्वपूर्ण बिदुओं की पड़ताल की। उप जिलाधिकारी ने बताया कि मामला सीधे सुरक्षा में हुई चूक से जुड़ा है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आएगी। प्रथम दृष्टया चूक कहां हुई इस मामले पर उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। फिलहाल जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी