एसडीएम ने सुलझाई जलजमाव की समस्या

क्षेत्र के भगौतीदेई गांव में बाउंड्रीवाल का निर्माण होने से जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इसकी सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर मामले को हल किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 07:20 PM (IST)
एसडीएम ने सुलझाई जलजमाव की समस्या
एसडीएम ने सुलझाई जलजमाव की समस्या

जासं, अहरौरा (मीरजापुर) : क्षेत्र के भगौतीदेई गांव में बाउंड्रीवाल का निर्माण होने से जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इसकी सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर मामले को हल किया। गांव के बारिश के पानी निकासी वाले रास्ते को कुछ दिन पूर्व बंद कर वहां रमाकांत मौर्य ने दीवार खड़ी कर दी थी, जिससे बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने एसडीएम चुनार से गुहार लगाई। शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नटवर सिंह राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पानी निकासी का रास्ता अवरुद्ध होता देख उन्होंने दीवार को खोदवाकर उसी में से पानी की निकासी कराया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीएम ने बताया कि रमाकांत ने अपनी निजी भूमि पर दीवार खड़ा कर दिया था जिससे रास्ते में बारिश का पानी एकत्रित हो गया था। दीवार के नीचे नाली का रास्ता बनाकर मामले का हल किया गया।

chat bot
आपका साथी