हाट मिक्स प्लांट को एसडीएम ने किया सीज

थाना क्षेत्र के हसरा गांव में स्थित हाट मिक्स प्लांट के द्वारा हवाओं में जहर घोला जा रहा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बीके दुबे ने बुधवार की सुबह इंस्पेक्टर राजीव सिंह के साथ पहुंचे और सीज कर ताला जड़वा दिया। प्लांट की चिमनी से निकल रहा धुआं पूरे आसमान में बादल के जैसा प्रतीत हो रहा था जबकि यहां के ग्रामीण इसी हवा को घोंट रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:07 PM (IST)
हाट मिक्स प्लांट को 
एसडीएम ने किया सीज
हाट मिक्स प्लांट को एसडीएम ने किया सीज

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र के हसरा गांव में स्थित हाट मिक्स प्लांट से धुआं निकलने पर एसडीएम बीके दुबे ने बुधवार की सुबह इंस्पेक्टर राजीव सिंह के साथ पहुंचे और सीज कर ताला जड़वा दिया। जब एसडीएम ने औचक छापेमारी की तो संचालक व श्रमिकों में हड़कंप मच गया और तत्काल ही प्लांट को बंद कर दिया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा जब प्लांट संबंधित कागजात मांगे गए तो जमीन का कागज ही नहीं दिखा पाये और न ही प्रशासन से कोई अनुमति ही लिया गया था। पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड का एनओसी मिला जिस पर उन्होंने ताला लगवाते हुए समस्त कागजात सहित तलब किया और चाबी इंस्पेक्टर को सौंप दी। चेतावनी भी दी कि बिना मंजूरी के प्लांट का संचालन हुआ तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। कोर्ट की इतनी सख्ती के बाद भी बेरोक टोक चल रहा प्लांट जंगल की जमीन पर संचालित होने का भी आरोप है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी एक वर्ष पूर्व अधिकारियों से की थी लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। जबकि जंगल के समीप किसी भी प्लांट के संचालन के पूर्व वन विभाग की सौ मीटर दूरी की अनिवार्यता तथा एनओसी भी जरूरी है जबकि प्लांट के पास कुछ भी कागजात नहीं मिले।

chat bot
आपका साथी