चार बीघे तालाब की भूमि से एसडीएम सदर ने हटवाया कब्जा

जागरण संवाददाता जिगना (मीरजापुर) थाना क्षेत्र के करनी भावा के राजस्व गांव बभनी भुजवटा के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:54 PM (IST)
चार बीघे तालाब की भूमि से एसडीएम सदर ने हटवाया कब्जा
चार बीघे तालाब की भूमि से एसडीएम सदर ने हटवाया कब्जा

जागरण संवाददाता, जिगना (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के करनी भावा के राजस्व गांव बभनी भुजवटा के तालाब के भीटे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव की टीम द्वारा मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई।

छानबे क्षेत्र कि ग्राम पंचायत करनी भावा के राजस्व गांव बभनी भुजवटा में चार बीघा भूमि जो राजस्व खतौनी में तालाब के भीटे के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर गांव के कुछ दबंग लोग दशकों से कब्जा कर खेती आदि करते चले आ रहे थे। इसकी शिकायत दस दिन पूर्व मीरा देवी पत्नी हृदय नारायण मिश्र ने जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तालाब के भीटे से कब्जा हटाने लिए एसडीएम सदर को निर्देशित किया। निर्देशानुसार एसडीएम ने कानूनगो नंदलाल पटेल, थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव, लेखपाल बृजलाल, कमल कुमार, दिनेश कुमार आदि ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम पंचायत करनी भावा के राजस्व ग्राम बभनी भुजवटा पहुंचे। इसके बाद खतौनी में दर्ज ग्राम समाज के तालाब की भूमि पर बोई गई गेहूं व सरसों की फसल को ट्रैक्टर से जोतवाकर कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम सदर ने ग्रामीणों को हिदायत देते हुए कहा कि उक्त तालाब की भूमि पर अब कोई कब्जा नही करेगा अन्यथा इससे बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि यहां मनरेगा योजना के तहत तालाब खोदाई कार्य कराई जाएगा। वही क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरोइया व बसंत पट्टी में भी तालाबों पर बोई फसल राजस्व कर्मियों की लापरवाही की कहानी बयां कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी