जमुई अंडरपास में भरे पानी निकलवाने पहुंचे एसडीएम

मीरजापुर नटवा रेलवे अंडरपास में भरे पानी की समस्या को दैनिक जागरण द्वारा उजागर करने के बाद जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा शनिवार को पानी निकासी की व्यवस्था कराई गई थी। रविवार को दोपहर में एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह व नायब तहसीलदार नटवर सिंह भी दलबल के साथ जमुई स्थित अंडरपास को दुरुस्त कराने को पहुंच गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:30 PM (IST)
जमुई अंडरपास में भरे पानी   निकलवाने पहुंचे एसडीएम
जमुई अंडरपास में भरे पानी निकलवाने पहुंचे एसडीएम

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : मीरजापुर नटवा रेलवे अंडरपास में भरे पानी की समस्या को दैनिक जागरण द्वारा उजागर करने के बाद जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा शनिवार को पानी निकासी की व्यवस्था कराई गई थी। रविवार को दोपहर में एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह व नायब तहसीलदार नटवर सिंह भी दलबल के साथ जमुई स्थित अंडरपास को दुरुस्त कराने को पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पानी निकासी की व्यवस्था के लिए जेसीबी से नाली खुलवाई। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों आवागमन होता है। इसके बाद उन्होंने डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कारपोरेशन के सहयोग से अंडरपास में आरसीसी ढलाई कराने की व्यवस्था कराई है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जमुई अंडरपास में बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों और वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएफसीसी के सहयोग से समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। डीएफसीसी के कर्मियों द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था की गई। समस्या का समाधान होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी