धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले एसडीएम, लोगों को आश्वासन

मड़िहान तहसील अंतर्गत कलवारी माफी के पुरवा गुरुदेव नगर स्थित आश्रम के पास खेत में ग्रामीणों द्वारा दो जुलाई से धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि आश्रम द्वारा अनाधिकृत रूप से चारागृह की भूमि पर कब्जा करने का मंशा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:10 AM (IST)
धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले 
एसडीएम, लोगों को आश्वासन
धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले एसडीएम, लोगों को आश्वासन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर (मीरजापुर) : मड़िहान तहसील अंतर्गत कलवारी माफी के पुरवा गुरुदेव नगर स्थित आश्रम के पास खेत में ग्रामीणों द्वारा दो जुलाई से धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि आश्रम द्वारा अनाधिकृत रूप से चारागृह की भूमि पर कब्जा करने का मंशा है। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की थी लेकिन सुनवाई नहीं होने पर धरने पर बैठ गए। शनिवार को धरने की जानकारी पर एसडीएम मड़िहान शिवप्रसाद गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर आश्वासन दिया कि अपना एक प्रतिनिधि तहसील भेजे जहां बात हो।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा कलवारी माफी के पुरवा गुरदेव नगर स्थित आश्रम द्वारा अनाधिकार कब्जे की शिकायत बार-बार उच्चाधिकारियों व उप जिलाधिकारी मड़िहान से की जा रही थी। ग्रामीणों ने शिकायत किया कि आश्रम द्वारा 686 बीघा जमीन चारागाह के नाम से दर्ज थी लेकिन राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से आश्रम जमीन को हथिया लिया है। जिसका विरोध ग्रामीण धरना देकर कर रहे हैं। इससे पहले भी ग्रामीणों द्वारा थाना का घेराव, तहसील पर ज्ञापन देकर विरोध जताया था लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में एक बार फिर से उबाल है। ग्रामीण कई दिनों से उसी खेत पर एक पेड़ के नीचे धरना पर बैठे हैं और आश्रम को खेतीवाड़ी करने से मना कर रहे हैं। कई दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने बुझाने के लिए जब एसडीएम मड़िहान पहुंचे तो ग्रामीणों से कहा कि अपने प्रतिनिधि को मड़िहान तहसील पर भेजें, इस भीड़ भाड़ में लोगों से बात कर पाना मुश्किल है। इस दौरान तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय, सीओ हितेंद्र कृष्ण, एसएचओ मड़िहान राजीव सिंह व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी