एसडीएम ब्लाक पहुंच अभिलेखों को खंगाला

विकास खंड के ग्राम पंचायत हथेड़ा गांव में बिना कार्य कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:17 PM (IST)
एसडीएम ब्लाक पहुंच अभिलेखों को खंगाला
एसडीएम ब्लाक पहुंच अभिलेखों को खंगाला

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर): विकास खंड के ग्राम पंचायत हथेड़ा गांव में बिना कार्य कराए धन निकालने के आरोप के मामले में बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने कार्य से संबंधित अभिलेखों को खंगाला, साथ ही ब्लाक का निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण तथा अभिलेखों के संबंध में रिपोर्ट सीडीओ को तैयार कर सौंपने की बात कही। हथेड़ा गांव निवासी सत्यदेव मिश्रा ने ग्राम पंचायत में नाली,निर्माण, हैंडपंप रिबोर, मरम्मत के नाम पर बिना कार्य कराए ही धन निकालने का आरोप लगाते हुए सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हुए जांच कराने का आश्वासन दिया था। इस दौरान बीडीओ रामदरश चौधरी,अवर अभियंता लघु सिचाई सुनील कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी