एसडीएम व सीओ ने किया रूट मार्च

स्थानीय बाजार में रविवार की शाम कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बाजार वासी सुरक्षित रहें इसके लिए उपजिलाधिकारी चुनार जंग बहादुर यादव क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व अन्य पुलिस कर्मियों ने रूट मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:03 AM (IST)
एसडीएम व सीओ ने किया रूट मार्च
एसडीएम व सीओ ने किया रूट मार्च

जासं, अदलहाट (मीरजापुर) : स्थानीय बाजार में रविवार की शाम कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बाजार वासी सुरक्षित रहें इसके लिए उपजिलाधिकारी चुनार जंग बहादुर यादव, क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व अन्य पुलिस कर्मियों ने रूट मार्च किया। शाम के वक्त कस्बे में पुलिस की सख्ती देखने को मिली। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लॉकडाउन जारी हैं। साथ ही लोगों को समझाया गया कि सभी लोग अपने घरों पर ही रहें। सुरक्षित रहें तथा जरुरी कार्य से ही बाहर मास्क, गमछा, रूमाल मुंह पर लगा कर निकलें। क्षेत्राधिकारी चुनार ने कहा कि हम सभी लोगों को जागरूक कर रहे हैं, अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी