75 फीसद से कम हाजिरी पर छात्रवृत्ति से वंचित

स्कूलों से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं को अब वजीफा से वंचित होना पड़ सकता है। जनपद के इंटरमीडिएट महाविद्यालय पालीटेक्निक आईटीआई मैनेजमेंट सहित समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ानी होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी मंजू सोनकर ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु निर्गत नियमावली के अनुरूप दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत समय-सारिणी के अनुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। संस्थान ऐसे पात्र छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र 24 अक्टूबर तक आनलाइन सत्यापित या अग्रसारित करें। 75 प्रतिशत से कम कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र अग्रसारित नहीं किया जाए। सुनिश्चित कर लें कि छात्रवृत्ति लागिन पर कोई भी डाटा अग्रसारण एवं निरस्त हेतु अवशेष नहीं रहने पाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:20 AM (IST)
75 फीसद से कम हाजिरी पर छात्रवृत्ति से वंचित
75 फीसद से कम हाजिरी पर छात्रवृत्ति से वंचित

जासं, मीरजापुर : स्कूलों से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं को अब वजीफा से वंचित होना पड़ सकता है। जनपद के इंटरमीडिएट, महाविद्यालय, पालीटेक्निक, आईटीआई, मैनेजमेंट सहित समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ानी होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी मंजू सोनकर ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु निर्गत नियमावली के अनुरूप दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत समय-सारिणी के अनुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। संस्थान ऐसे पात्र छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र 24 अक्टूबर तक आनलाइन सत्यापित या अग्रसारित करें। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र अग्रसारित नहीं किया जाए। सुनिश्चित कर लें कि छात्रवृत्ति लागिन पर कोई भी डाटा अग्रसारण एवं निरस्त हेतु अवशेष न रहने पाए।

chat bot
आपका साथी