विकास की मुख्य धारा से जोड़े जाएंगे अनुसूचित बाहुल्य गांव

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:32 AM (IST)
विकास की मुख्य धारा से जोड़े जाएंगे अनुसूचित बाहुल्य गांव
विकास की मुख्य धारा से जोड़े जाएंगे अनुसूचित बाहुल्य गांव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित अनुसूचित जाति आदर्श गांव के प्रधान, अनुसूचित जाति के सदस्य संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विकास की योजनाओं से रूबरू कराया साथ ही सभी को गांव में होने वाले विकास की योजनाओं की जानकारी दी। इन गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दुबे ने कहा कि जनपद में 55 ग्राम पंचायतें अनुसूचित बाहुल्य आदर्श गांव के लिए चयनित की गई हैं। इनमें बिजली, पानी, शौचालय, आरसीसी, सड़क, खड़ंजा, जननी सुरक्षा योजना, मिशन इंद्र धनुष, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना आदि कार्य किए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद इन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य आरंभ किए जाएंगे। प्रशिक्षक ज्ञान सिंह अभिकरण के द्वारा ग्राम्य आधारभूत व संरचना, व्यक्ति आधारित योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। ग्राम्य विकास अधिकारी, प्रधान, एडीओ समाज कल्याण, सहायक प्रबंधक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बृजलाल मौर्या आदि मौजूद रहे। इन गांवों में मिलेगी ये सुविधाएं

जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में पेयजल व स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण मार्ग व आवास, बिजली व स्वच्छ ईधन, कृषि पद्धतियां, वित्तीय समावेशन व डिजिटलीकरण की सुविधाएं मिलेंगी।

chat bot
आपका साथी