सांसद के खिलाफ कार्रवाई को सड़क पर सवर्ण

जागरण संवाददाता मीरजापुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:33 PM (IST)
सांसद के खिलाफ कार्रवाई को सड़क पर सवर्ण
सांसद के खिलाफ कार्रवाई को सड़क पर सवर्ण

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा ब्राह्मण एवं क्षत्रिय समुदाय पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सांसद पर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने के बाद सवर्ण समाज के लोगों ने पद मार्च करते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया, जहां पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पत्रक सौंपा। लोगों ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज न करने पर आंदोलन तेज करने चेतावनी दी है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि सांसद पकौड़ी लाल कोल का बयान संसदीय गरिमा के विपरीत है। उनका अपराध महज माफी मांगने से कम नहीं होता बल्कि संवैधानिक नियमों के हिसाब से उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सांसद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि यह लड़ाई क्षत्रिय एवं ब्राह्मण समाज के अस्मिता की लड़ाई है। जब तक उन पर मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे। कहा की आने वाले चुनाव में सांसद और पुत्र राहुल कोल का समाज के लोग बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर डा. राजीव कुमार सिंह, अमित सिंह श्रीनेत, मृत्युंजय सिंह गहरवार, विवेक सिंह राजपूत, कविता सिंह राजपूत, प्रिस सिंह राजपूत, श्रवण सिंह राजपूत, श्याम सिंह, त्रिभुवन सिंह, गिरीश पांडेय, प्रतीक पांडेय, विनीत कुमार दुबे, अंकित दीक्षित, आकाश प्रताप सिंह, बृजेश मिश्र, राहुल त्रिपाठी आदि शामिल रहे। सांसद पकौड़ी कोल का फूंका पुतला, मुकदमा दर्ज कराने की मांग

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : सोनभद्र सांसद द्वारा ब्राह्मण एवं क्षत्रिय समाज के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का वीडियो वायरल होने से नाराज लोगों ने बुधवार को थाने पर तहरीर देकर उनके खिलाफ मुकदमा किए जाने की मांग की। तहरीर देने वालों मे अरूण चतुर्वेदी, विवेक तिवारी, वरूण प्रकाश तिवारी, अवधेश कुमार आदि थे। लालगंज : एसडीएम को पत्रक देकर आरोप लगाया गया कि सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा खुले मंच से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर कृपा शंकर पांडेय, कमला शंकर तिवारी, अनिल शुक्ला, संतोष मिश्रा, ऋषिकेश पांडेय, कमलेश, प्रदुम दूबे, प्रभु नाथ तिवारी, विद्याकांत पांडेय, करुणा शंकर पांडेय आदि रहे। श्री विध्य पंडा समाज के लोगों ने कोतवाल को सौंपा पत्रक

विध्याचल : श्री विध्य पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी के नेतृत्व में सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए विध्याचल कोतवाली में पत्रक सौंपा। इस दौरान प्रभंजन द्विवेदी,शनि दत्त पाठक, शनि पांडेय, गुंजन मिश्र, गौतम द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे। सांसद व विधायक का पुतला फूंक जताया आक्रोश

गैपुरा : जिगना तिराहा ओवरब्रिज के पास सोनभद्र के सांसद पकौडी लाल कोल व छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल का पुतला जलाकर आक्रोश जताया। पुतला दहन के पहले जिगना थाने में जैनेंद्र सिंह ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर मुन्नासिंह, अजय सिंह, अर्पित सिंह आदि रहे। मड़िहान : सवर्ण समाज पर गाली देने के मामले को लेकर बुधवार को स्थानीय थाने पर सवर्ण समाज के लोगों के द्वारा तहरीर देकर सांसद विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इस मौके पर आलोक सिंह,नीरज सिंह,भानू प्रताप, संदीप शुक्ला आदि रहे।

chat bot
आपका साथी