खोराडीह में सैनिटाइजेशन, ग्रामीणों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) विकास खंड के ग्राम पंचायत खोराडीह में ग्राम प्रधान मह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:14 PM (IST)
खोराडीह में सैनिटाइजेशन, ग्रामीणों को किया जागरूक
खोराडीह में सैनिटाइजेशन, ग्रामीणों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : विकास खंड के ग्राम पंचायत खोराडीह में ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल के माध्यम से असुरैन तालाब पर कोरोना वैश्विक महामारी के बीच कार्यरत कार्यकर्ताओं को मास्क, टोपी, टीशर्ट, लोवर, सैनिटाइजर देकर इनका हौसला बढ़ाया गया। कहा कि आप लोग गांव में जाकर वहां जो भी कमियों हो आकर तुरंत बताएं, जिसका समाधान कर दिया जाएगा। ग्रामवासियों को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू से होने वाली हानियां व उसके बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक भी किया। कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधानियों को लोगों को बताया। ग्राम पंचायत खोराडीह के कोलान बस्ती, ब्राम्हण बस्ती, मुसलमान, हरिजन व कहार बस्ती में सैनिटाइज व डीडीटी का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर नित्यानंद सिंह, राजेश सोनकर, राजेश कोल, नागेंद्र, राधेश्याम, मुन्ना, चुन्नीलाल, बेचन, दिलीप सोनकर, रामश्रृंगार, कमला कोल आदि मौजूद रहे। आज से होगा 18 प्लस वालों का टीकाकरण

कछवां : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां के प्रभारी डा. सीबी पटेल ने बताया कि सोमवार से सीएचसी पर 18 वर्ष प्लस वालों का कोविड का टीका लगाया जाएगा। सभी लोग रजिस्ट्रेशन आनलाइन कराने के बाद अस्पताल आकर वैक्सीनेशन करा ले, जिससे कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव हो सके।

chat bot
आपका साथी