अनुपस्थित मिले कर्मचारी तो रुकेगा वेतन, लगेगा जुर्माना

जागरण संवाददाता मीरजापुर नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बुधवार की सुबह पालिका के अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:25 PM (IST)
अनुपस्थित मिले कर्मचारी तो 
रुकेगा वेतन, लगेगा जुर्माना
अनुपस्थित मिले कर्मचारी तो रुकेगा वेतन, लगेगा जुर्माना

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बुधवार की सुबह पालिका के अधिकारियों के साथ लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, कम्प्यूटर विभाग, राजस्व विभाग, अनुज्ञा विभाग, निर्माण आदि विभागों में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। साथ ही सभी कर्मचारियों से बारी-बारी उनके कार्यों के बारे में पूछा। निरीक्षण में कई कर्मचारी अनुपस्थित भी मिले। नपा अध्यक्ष ने समय से आने और अनुशासन में रहने की हिदायत दी। कर्मचारियों को समय से न आने पर वेतन रोकने व जुर्माना लगाने का आदेश दिया। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी अरविद यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी