आरएसएस ने चलाई मास्क नहीं तो सामान नहीं की मुहिम

नगर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ताओं ने बाजार में अभियान चलाकर ग्राहकों और दुकानदारों को जागरूक करने का प्रयास किया। मास्क नहीं तो सामान नहीं की मुहिम चला रहे आरएसएस के स्वयं सेवियों ने नगर की सैकड़ों दुकानों पर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की कि दुकानों पर आने वाले ग्राहक मास्क लगाकर ही आएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:06 PM (IST)
आरएसएस ने चलाई मास्क नहीं तो सामान नहीं की मुहिम
आरएसएस ने चलाई मास्क नहीं तो सामान नहीं की मुहिम

जासं, चुनार (मीरजापुर) : नगर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ताओं ने बाजार में अभियान चलाकर ग्राहकों और दुकानदारों को जागरूक करने का प्रयास किया। मास्क नहीं तो सामान नहीं की मुहिम चला रहे आरएसएस के स्वयं सेवियों ने नगर की सैकड़ों दुकानों पर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की कि दुकानों पर आने वाले ग्राहक मास्क लगाकर ही आएं।

नगर कार्यवाह विवेक सिंह और श्यामधर चतुर्वेदी के नेतृत्व में निकले करीब दर्जन भर स्वयंसेवियों ने नगर के कोतवाली रोड, सर्राफा बाजार, चौक बाजार, मेन मार्केट, गोला बाजार, अग्रवाल कलेक्शन तिराहा आदि बाजारों में दुकानदारों से अपील की कि वे अपने यहां आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही कई दुकानों पर बिना मुंह ढके पहुंचे ग्राहकों को निश्शुल्क मास्क भी दिया गया। श्यामधर चतुर्वेदी ने दुकानदारों से कहा कि ये हम सभी का नैतिक दायित्व है कि कोरोना की रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाए और मुंह ढकने, सैनिटाइजर से हाथ साफ करने समेत अन्य गाइडलाइन का पालन करें। इस दौरान आलोक जौहरी, रीतेश कुशवाहा, बलराम कुशवाहा, अविनाश पंडित आदि थे।

chat bot
आपका साथी