एक्सिस बैंक से चोरी 35लाख रुपये बरामद

जागरण संवाददाता मीरजापुर कटरा कोतवाली के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक से गत दिनों चोरी 5

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:22 PM (IST)
एक्सिस बैंक से चोरी 
35लाख रुपये बरामद
एक्सिस बैंक से चोरी 35लाख रुपये बरामद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कटरा कोतवाली के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक से गत दिनों चोरी 50 लाख रुपये की घटना का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जनपद स्थित कड़ियासासी गांव के छह किशोर व युवकों ने रुपये चुराए थे। उनके गांव स्थित एक जंगल में दबिश देने पर आरोपित 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए, जबकि 35 लाख रुपये मौके से बरामद किया गया। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

मंगलवार को पुलिस लाइन में मीडिया से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी सूर्यजीत निवासी भोड़सर मीरजापुर, आठ जून को बेलतर स्थित एक्सिस बैंक में एलआइसी और बंधन बैंक के एक करोड़ छह लाख रुपये जमा करने आए थे। बैंक का कैशियर एक बैग में एलआइसी के रखे 31 लाख रुपये को जमा कर रहा था। इसी बीच वहां बंधन बैंक के रखे 50 लाख रुपये से भरे बैग को उसके पीछे मौजूद एक युवक लेकर फरार हो गया था। इसके संबंध में कटरा कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस मामले में एएसपी नगर संजय वर्मा की देखरेख में क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय के नेतृत्व में स्वाट टीम के रामस्वरूप वर्मा, सर्विलांस के मिथलेश यादव, एसओजी के अजय यादव तथा कटरा कोतवाल स्वामीनाथ और मुकेरी बाजार चौकी प्रभारी जितेंद्र सरोज की टीम को आरोपितों को पकड़ने के लिए लगाया गया। टीम ने एक्सिस बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो रुपयों से भरा बैग ले जाने वाले आरोपितों की शिनाख्त हुई। आरोपित मध्य प्रदेश स्थित राजगढ़ जनपद के कड़ियासासी गांव के रहने वाले हैं। टीम संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश पहुंचकर राजगढ़ के वोड़ा थाना की पुलिस की मदद से आरोपितों के संबंध में जानकारी की। इसमें एक आरोपित की पहचान कोकोसासी और दूसरे की कबीरसासी के रूप में पहचान हुई। आरोपितों की शिनाख्त होने पर उनके गांव के एक जंगल में दबिश दी गई तो आरोपित पुलिस को देख फरार हो गए। टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। ऐसे लगा सुराग

एक्सिस बैंक से रुपये लेकर भागने वाले आरोपितों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे को खंगाला जिसमें आरोपितों की फोटो सामने आई। इसके अलावा सर्विलांस की मदद ली तो गई मध्य प्रदेश जनपद के तीन मोबाइल नंबर का लोकेशन उस दिन बेलतर बैंक के पास मिला। उनका रिकार्ड खंगाला गया तो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जनपद के कड़ियासासी गांव में मिला। पुलिस बस इन्हीं तीनों नंबरों को ट्रेस करते हुए उनके पास पहुंच गई। राजगढ़ जनपद के वोड़ा थाने की पुलिस को उनकी फोटो दिखाई तो पुलिस ने थाने में इनामी रहे दो चोरों कबीरसासी व कोकोसासी की तत्काल पहचान कर ली। इससे पुलिस का काम आसान हो गया और उनके घर पर दबिश देना शुरू कर दिया। तीनों बदमाश हुए फरार

बैंक से रुपये लेकर भागे तीनों बदमाश मोटर साइकिल से रतनगंज पहुंचे। वहां पर एक चोर चार पहिया वाहन लेकर पहले से ही खडा था, जिसमें रुपये लेकर भागने वाला आरोपित लालगंज गया। वहां से एक ट्रक में सवार होकर मध्य प्रदेश गया जिससे उस पर कोई शक नहीं करें। वहीं दोनों एक स्थान पर बाइक खड़ी करके दूसरे चार पहिया वाहन से मध्य प्रदेश गए।

नगर के एक होटल में तीन दिन से रुके थे आरोपित

नगर के एक होटल में आरोपित तीन दिन तक रूककर बैंक से रुपये लेकर भागने के लिए रेकी कर रहे थे। जैसे ही उनको मौका मिला वे रुपये लेकर आठ जून को फरार हो गए। 18 साल से कम उम्र के हैं चोर

बैंक से रुपये लेकर भागने वाले सभी आरोपित 18 साल से कम है। वे इस तरह के वारदात को अंजाम देने में माहिर हैं। इसके लिए उन्हें बाकायदा ट्रेनिग दी जाती है। इस घटना में कबीरसासी मुख्य आरोपित है। इसके अलावा पांच अन्य आरोपित हैं । घटना में छह लोग शामिल

बैंक का रुपया उड़ाने से पहले आरोपितों ने पांच दिन तक बंधन बैंक की रेकी की थी। पता लगाया था कि इस बैंक का रुपया कहां से आता है और जमा करने के लिए कहां जाता है। रेकी के दौरान देखा था कि किस वाहन से रुपये जाते हैं। उसके साथ कौन-कौन लोग आते-जाते हैं। उनकी सुरक्षा क्या है। बैंक में ले जाने के बाद किस तरह से रुपये जमा करते हैं। इन सब की रेकी करने के बाद रुपये लेकर भागने वालों को अंदर भेजा गया। इस घटना में कुल छह लोग शामिल थे। गांव का प्रधान करता है आरोपितों का संरक्षण

बैंक से रुपये लेकर भागने वालों का संरक्षण कड़ियासासी गांव का प्रधान करता है। यही वजह है कि ये लोग पुरी तरह से सुरक्षित हैं। कोई भी पुलिस उनको गांव से उठा नहीं पाती है। अगर किसी ने प्रयास भी किया तो उसके ऊपर पूरे गांव के लोग पथराव कर देते हैं। बैंक कर्मियों पर होगी कार्रवाई

एक्सिस बैंक के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने उनके उच्चाधिकारियों को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि बैंक कर्मचारियों की ओर से रुपये निकालने और जमा करने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। यहां पर सुरक्षा का मानक भी ठीक नहीं है। गार्ड को सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। कर्मचारी भी करोड़ रुपये आने पर ध्यान नहीं देते हैं। काउंटर के बाहर ही लोगों के लाखों रुपये रखे रहते हैं और बैंक कर्मी उससे अनजान बने रहते हैं।

chat bot
आपका साथी