राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की महती भूमिका : डा. अशर्फी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में चल रहे राष्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:18 PM (IST)
राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की महती भूमिका : डा. अशर्फी
राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की महती भूमिका : डा. अशर्फी

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। प्राचार्य डा. अशर्फी लाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में आज के युवा वर्ग की महती भूमिका है। इस योजना के माध्यम से स्वयं के साथ देश के प्रति अपनी सच्ची सेवा कर सकते हैं।

पलहीपट्टी कालेज से पधारी मुख्य अतिथि डा. सुमन मोहन ने कहा कि आज सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति युवाओं की सजगता एवं उनके नैतिक मूल्यों के विकास का निर्माण राष्ट्रीय सेवा योजना करता है। स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सचिन कुमार, मोहित कुमार अमिशा एवं साथियों ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। कजरी व एकल गीत को भी सराहा गया। रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। इस अवसर पर डा. माधवी शुक्ला, चंदन साहू, डा. मनोज कुमार प्रजापति, डा. शेफालिका राय, डा. नलिनी सिंह, डा. रजनीश, राजेश कुमार, पारसनाथ, बुद्धिमान आदि थे। कार्यक्रम अधिकारी दीप नारायण ने संचालन व डा. कुसुमलता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधान

की दी गई जानकारी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत चौथे दिन महिलाओं की सुरक्षा एवं कानूनी प्रावधान विषयक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित की गई। मुख्य वक्ता विधि विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के असि. प्रो. डा. अंशुमान मिश्रा ने कहा कि न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि छात्र-छात्राएं कानूनों को जानकर अपने जीवन में उसका अनुपालन करें। संचालन सहसंयोजक डा. भास्कर प्रसाद द्विवेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. राजेश कुमार दुबे ने किया।

chat bot
आपका साथी