सड़क गड्ढों में तब्दील, एक कदम चलना कठिन

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) विकास खंड के क्षेत्रों में अभी तक सड़कें गड्ढा मुक्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:39 PM (IST)
सड़क गड्ढों में तब्दील, एक कदम चलना कठिन
सड़क गड्ढों में तब्दील, एक कदम चलना कठिन

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : विकास खंड के क्षेत्रों में अभी तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं। इसके चलते स्थानीय लोगों के अलावा आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन आज तक निर्माण तो दूर सड़कों की मरम्मत तक नहीं कराई जा सकी।

क्षेत्र के किसान इंटर कालेज राजगढ़ से मधुपुर मार्ग पर नए सिरे से बनाने वाली सड़क अभी तक ठेकेदार द्वारा काम नहीं शुरू कराया गया है। इससे सड़क में गड्ढे होने से बाइक सवार व राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। ठेकेदार का कहीं भी पता नहीं है जो सड़कें गड्ढा मुक्त होनी थी अभी तक जस का तस है। क्षेत्र के तालर, खोराडीह, चंदनपुर, सेमराबरहो, रामपुर बरहो, बिसुनपुरा, नौडिहवा, चौखड़ा, भवानीपुर, कुड़ी, दरवान, इंदिरानगर, भीटी-भवानीपुर, खमरिया से सोनबरसा, धनसिरिया-सतौहा संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इन सड़कों पर चलना मुसीबत को दावत देना साबित हो रहा है। क्षेत्र के सुभाष यादव, संदीप सिंह, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, देव शरण सिंह, बाबू नंदन सिंह आदि ने कहा कि सरकार ने 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया है, लेकिन अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। नवंबर भी खत्म होने को है, लेकिन अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी