सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की अब जमा करवाएं सूची

माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य 31 मार्च 2020 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची डीआईओएस कार्यालय में जमा कराए। डीआईओएस देवकी सिंह ने कहा कि सूची के साथ पेंशन जीपीएफ और सामूहिक बीमा कागजात भी जमा कराए। सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्त सूचना समय से देते हुए जीपीएफ कटौती चार माह पूर्व ही बंद करा दें। इसके बाद शिक्षकों व शैक्षणिक कर्मचारियों की मूल सेवा पंजिका व जीपीएफ लेजर वित्त व लेखाधिकारी से जांच करा लें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:53 PM (IST)
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों 
की अब जमा करवाएं सूची
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की अब जमा करवाएं सूची

जासं, मीरजापुर : माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य 31 मार्च 2020 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची डीआईओएस कार्यालय में जमा कराए। डीआइओएस देवकी सिंह ने कहा कि सूची के साथ पेंशन, जीपीएफ व सामूहिक बीमा कागजात भी जमा कराएं। सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्त सूचना समय से देते हुए जीपीएफ कटौती चार माह पूर्व ही बंद करा दें। इसके बाद शिक्षकों व शैक्षणिक कर्मचारियों की मूल सेवा पंजिका व जीपीएफ लेजर वित्त व लेखाधिकारी से जांच करा लें। (जासं)

चयन ट्रायल्स 23 से

मीरजापुर : पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी पर प्रदेश स्तरीय बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला, मंडल स्तरीय चयन ट्रायल्स 23 नवंबर को होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानू प्रसाद ने बताया कि महिला हाकी के लिए 23 नवंबर को श्रीगांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवां में, बाक्सिग के लिए 24 नवंबर को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम भिस्कुरी में सुबह 11 बजे से होगा। (जासं)

chat bot
आपका साथी