एक फार्मासिस्ट पर तीन पशु चिकित्सालय की जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता मझवां (मीरजापुर) विकास खंड में राजकीय पशु चिकित्सालय कछवां व जमुआं त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:02 PM (IST)
एक फार्मासिस्ट पर तीन पशु चिकित्सालय की जिम्मेदारी
एक फार्मासिस्ट पर तीन पशु चिकित्सालय की जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, मझवां (मीरजापुर) : विकास खंड में राजकीय पशु चिकित्सालय कछवां व जमुआं तथा सीखड़ स्थित कुल दो ब्लाकों के तीन अस्पतालों की जिम्मेदारी सिर्फ एक ही फार्मासिस्ट के सहारे संचालित की जा रही है। इसकी वजह से पशुपालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्तमान समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तीनों अस्पतालों पर नियुक्त डाक्टरों की भी ट्रेंनिग की जिम्मेदारी मिल जाने की वजह से ज्यादातर समय डाक्टर क्षेत्रीय पोलिग बूथों की जांच करने में व्यस्त है। इसके कारण पशुपालक निजी व अनुभव विहिन चिकित्सकों से पशुओं का इलाज करवाने को विवश है। इस संबंध में जमुआं पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद तिवारी ने बताया कि तीनों अस्पतालों की देखरेख की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट राजेश सिंह को दी गई है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही कछवां व सीखड़ अस्पताल पर फार्मासिस्ट की तैनाती होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी