मातृ मृत्यु की सूचना दें, एक हजार रुपये मिलेगा

जागरण संवाददाता मीरजापुर प्रदेश में अब मातृ मृत्यु दर की सूचना देने वालों को एक हजार रुप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:17 PM (IST)
मातृ मृत्यु की सूचना दें, एक हजार रुपये मिलेगा
मातृ मृत्यु की सूचना दें, एक हजार रुपये मिलेगा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रदेश में अब मातृ मृत्यु दर की सूचना देने वालों को एक हजार रुपये आनलाइन उनके खाते में भेजी जाएगी। जिले के किसी भी क्षेत्र में गर्भवती के प्रसव पूर्व या प्रसव के दौरान होने वाली मौत की सूचना देने वालों को विभाग की ओर से राशि दी जाएगी।

प्रदेश व जिले में मृत्यु की सूचना में गुणात्मक सुधार के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसकी सूचना जिले में कार्यरत 2043 आशा व बाल विकास विभाग में कार्यरत 2668 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या फिर समुदाय का कोई भी व्यक्ति 104 नंबर पर दे सकता है। सिर्फ टोल फ्री नंबर 104 पर ही यह सूचना मान्य होगी। नंबर पर व्यक्ति को महिला का नाम, आयु पति का नाम और घर का पता बताना होगा। प्रथम सूचना देने वाले व्यक्ति को यह धनराशि उसके बैंक खाते में आनलाइन भेजी जाएगी। शासन की ओर से मातृ मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने के लिए यह पहल की गई है।

वर्जन

शासन ने मातृ मृत्युदर का सही आकड़ा जानने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसपर कोई भी सूचना दे सकता है। सूचना सही होने पर उसके खाते में एक हजार रुपये भेजी जाएगी।

डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव डिप्टी सीएमओ मीरजापुर

chat bot
आपका साथी