पीएम किसान समाधान में किसानों की समस्याएं हुई दूर

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) राजकीय कृषि बीज गोदाम परिसर में मंगलवार को शासन के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 04:15 PM (IST)
पीएम किसान समाधान में किसानों की समस्याएं हुई दूर
पीएम किसान समाधान में किसानों की समस्याएं हुई दूर

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : राजकीय कृषि बीज गोदाम परिसर में मंगलवार को शासन के निर्देश पर पीएम किसान सम्मान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत आधार नंबर नाम, खाता संख्या, बैंक ई केवाईसी, अपात्र नौवीं किस्त खाते में नहीं पहुंचने पर किसानों के समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग सुधार के लिए समाधान दिवस में पहुंचे। समाधान के लिए बीटीएम अनिल सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर अरुण सिंह, टीए नरेंद्र कानापुरिया, दयाराम चौकसे, एटीएम वीरेंद्र मौर्य आदि लगे रहे। इस दौरान बीज गोदाम प्रभारी छविनाथ, हरिकेश पटेल आदि रहे।

जमालपुर : पीएम किसान समाधान दिवस पर बीज गोदाम केंद्र पर कैंप लगाकर पीएम किसान सम्मान निधि की राशि खाते में न जाने वाले किसानों का संशोधन के लिए फार्म जमा कराया गया। कुल 45 किसानों ने केंद्र पर फार्म जमा किया। इस मौके तैनात कंप्यूटर आपरेटर शिवेंद्र पांडेय, टीए राबिन सिंह, एटीएम बसंत, सतीश एवं आशीष सिंह ने किसानों का फार्म भरकर संशोधन के लिए जमा किया। बीज गोदाम प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 11, 12 व 13 तक केंद्र पर सुधार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी