महिला का शव रख स्वजन व मोहल्लेवासियों ने जाम किया सड़क

क्षेत्र अंतर्गत नागरपुर मोहल्ले में दो अक्टूबर को घर के ऊपर से गई हाईटेंशन तार की चपेट में आने गंभीर रूप से झुलसी बिदु देवी (52) पत्नी रामजी बिद की गुरुवार की भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद चुनार स्टेशन रोड पर महिला का शव रख कर स्वजन संग मोहल्लेवासियों ने जाम लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:13 PM (IST)
महिला का शव रख स्वजन व मोहल्लेवासियों ने जाम किया सड़क
महिला का शव रख स्वजन व मोहल्लेवासियों ने जाम किया सड़क

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : क्षेत्र अंतर्गत नागरपुर मोहल्ले में दो अक्टूबर को घर के ऊपर से गई हाईटेंशन तार की चपेट में आने गंभीर रूप से झुलसी बिदु देवी (52) पत्नी रामजी बिद की गुरुवार की भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद चुनार स्टेशन रोड पर महिला का शव रख कर स्वजन संग मोहल्लेवासियों ने जाम लगा दिया। वहीं, मुआवजे के साथ घर के ऊपर से गए तार को हटाने की मांग करते हुए बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे।

मौके पर पहुंचे कोतवाल गोपाल प्रसाद गुप्ता ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार अरुण कुमार गिरी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीस हजार की सहायता राशि दिए जाने तथा मृतका के नाम भूमि होने पर उसे किसान दुर्घटना योजना के तहत जांचोपरांत नियमानुसार मुआवजा राशि दिए जाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कोतवाल ने मृतका के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था कराई। इसके पूर्व स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई स्कूलों में 10वीं व 12वीं के बच्चों के प्रीबोर्ड टेस्ट चल रहे हैं, वहां के छात्रों को दूसरे रास्तों से विद्यालय जाना पड़ा। मौके पर पहुंचे चंद्रहास गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, अभिलाष राय आदि ने भी मृतका के घरवालों को ढांढस बंधाया तथा सरकार की ओर से मदद का भरोसा दिलाया। आर्थिक रूप से टूट गया परिवार

दो अक्टूबर को बिजली के तार से झुलसी महिला के उपचार में परिवार को लाखों रुपये खर्च करने पड़े। इसकी वजह से गरीबी का दंश झेल रहे परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतका के पति मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं, मृतका की चार पुत्रियां व एक नाबालिग पुत्र है। एक पुत्री का विवाह हो चुका है। दुर्घटना के बाद पहले चुनार में फिर अदलहाट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में महिला का उपचार स्वजन द्वारा कराया गया था। तहसीलदार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से की वार्ता

तहसीलदार अरुण कुमार गिरी ने मौके से ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर मृतका के घर के बारजे से सटे हुए तार को हटवाने के लिए कहा ताकि भविष्य में ऐसे किसी हादसे से बचा जा सके। मृतका ने उपचार के दौरान भेजा था प्रार्थना पत्र

मृतका बिदु देवी ने अधिशासी अभियंता चुनार को एक पत्र लिखकर दुर्घटना का हवाला देते हुए घर के सामने से पोल व तार हटाने के साथ उपचार के लिए सरकारी मदद दिए जाने की गुहार लगाई थी।

chat bot
आपका साथी