कायाकल्प योजना से होगा प्राथमिक विद्यालयों का गुणवत्ता संव‌र्द्धन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की शैक्षिक गुणव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:32 PM (IST)
कायाकल्प योजना से होगा प्राथमिक विद्यालयों का गुणवत्ता संव‌र्द्धन
कायाकल्प योजना से होगा प्राथमिक विद्यालयों का गुणवत्ता संव‌र्द्धन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए शिक्षा कायाकल्प (ग्रेडेड लर्निंग) योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए शिक्षकों को आवश्यक शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा सके।

इस योजना के तहत कक्षा एक से कक्षा पांच तक के गुणवत्ता संव‌र्द्धन के लिए बनाई गई इस योजना के लिए जिला स्तर पर ब्लाकों के बीआरपी (ब्लाक रिसोर्स पर्सन) प्रशिक्षित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद वे ब्लाक संसाधन केंद्र पर विकास खंड के सभी प्राथमिक शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण देंगे। इसी अवधि में दो- दो दिनों का पुर्नबोधात्मक प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर आवश्यक प्रबंध करने को कहा है ताकि नवंबर के अंत तक इस पर काम शुरू किया जा सके। उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रगति के लिए निर्धारित प्रारूप में ई- मेल भेजने को कहा है। अभी इसकी विस्तृत जानकारी आ रही है। उसके बाद इस पर निर्देशानुसार काम किया जाएगा।

- प्रवीण कुमार तिवारी, बीएसए, मीरजापुर ।

chat bot
आपका साथी